राजनीति

पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे

भाजपा से डॉ . शिशुपालसिंह यादव, कांग्रेस से नितेंद्र सिंह राठौर, समाजवादी पार्टी से समर्थित मोतीलाल कुशवाहा और पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव निर्दलीय ताल ठोक रहे । भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी मोतीलाल कुशवाहा और अखंड प्रताप सिंह यादव कांग्रेस और भाजपा के समीकरण बिगाड़ सकते

रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़/निवाड़ी । पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कांग्रेस से नितेन्द्र सिंह राठौर, बीजेपी से डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी से समर्थित मोतीलाल कुशवाहा और पूर्व मंत्री अखंड प्रतापसिंह यादव ने निर्दलीय ठोकी ताल, कुल 11 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन, कैलाश अहिरवार ने नामांकन वापस लिया, अब 10 प्रत्याशी आजमायेगे पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत! पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज नेता अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं तो वही भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता जनता को लुभाने के लिए लगातार अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं तो वही समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी मोती लाल कुशवाहा के पक्ष में बुंदेलखंड के दिग्गज नेता दीपनारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं तो वही अखंड प्रताप सिंह सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार प्रत्याशी पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत जनता के भरोसे अजमा रहे हैं लेकिन कांग्रेस और भाजपा के बीच पृथ्वीपुर विधानसभा का उपचुनाव फंसा हुआ है। बड़ा ही रोचक मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिल रहा है लगातार भाजपा सत्ता पर काबिज होते हुए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में होने के बावजूद भी 3000 वोटों पर सिमट कर रह गई थी लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने शिशुपाल सिंह यादव पर अपना दावा जमाया है शिशुपाल सिंह यादव पूर्व में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पृथ्वीपुर में जनता के बीच पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैं। शिशुपाल सिंह यादव पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री बृजेंद्र सिंह राठौर से करीब 16000 वोटों से पीछे रह गए थे शिशुपाल सिंह की मेहनत और जनता के बीच पकड़ के कारण शिशुपाल सिंह पिछले पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव में 46000 मत प्राप्त कर चुके थे जिस पर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिशुपाल सिंह यादव को अपने पक्ष में ले लिया और पार्टी की सदस्यता कराते हुए उपचुनाव में उन्हें टिकट भी दे दिया पूर्व मंत्री स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण पृथ्वीपुर विधानसभा सीट खाली हुई और उप चुनाव होगा जिस पर कांग्रेस पार्टी ने उनके पुत्र नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया तो ही भाजपा ने शिशुपाल सिंह यादव पर अपनी चाल चली, आखिर में देखना यह होगा कि 30 अक्टूबर को जनता किस के सिंबल पर अपनी मुहर लगा दी है और पृथ्वीपुर विधानसभा की राजगद्दी का सिंहासन किस के सिर पर सजाती है ? लगातार भाजपा सरकार के नेता पृथ्वीपुर विधानसभा में जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कांग्रेस भी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए पृथ्वीपुर विधानसभा की जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है राजनीतिक गलियारों की माने तो पृथ्वीपुर विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन अब भाजपा किस तरह से कांग्रेस का मुकाबला करेगी यह समय तय करेगा ?

Related Articles

Back to top button