बारिश में बिछिया गांव के लिए आफत बना जल जीवन मिशन

उप सरपंच विराट पाण्डेय ने कई बार पीएचई विभाग के अधिकारी को कांक्रीट सड़क बनाने कहा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत गांवों को स्वच्छ पानी देने का दावा किया जा रहा है पानी कब मिलेगा यह तो लेकिन गांवों में बनी चमचमाती सीमेंट कांक्रीट सड़कों को जरूर मिशन के तहत खोद दिया है। बारिश में गांवों की गलियां कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। ऐसा ही मामला विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम बिछिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने खोदी गई सीसी सड़कें, अब कीचड़ में तब्दील हो गई।
पाइप बिछाने के बाद ठेकेदार ने सड़कों को दुरुस्त नहीं किया। जल जीवन मिशन के तहत सड़के खराब होने की शिकायत उप सरपंच विराट पाण्डेय ने कई बार पीएचई विभाग के अधिकारी से कांक्रीट सड़क बनाने को कहा लेकिन विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि जब ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे के ग्रह ग्राम बिछिया का यह हाल है तो बांकि गांवों का क्या हाल होग।। उपसरपंच विराट पाण्डेय ने बताया कि मां केला देवी कंस्ट्रक्शन आगरा के द्वारा विगत दो वर्षों से जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ। जैसे तैसे गांव में पानी सप्लाई का कार्य प्रारंभ हुआ । लेकिन बारिश की वजह से गांवों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। हर घर को पानी पहुंचाने के लिए गांव की हर गली में पाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया। वहां ठेकेदार द्वारा सड़कों केा दुरस्त नहीं किया गया। जबकि गांव की सड़कें खुदी पड़ी हैं। ऐसी स्थिति में गांवों की गलियां कीचड़ से पटी हैं। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उप सरपंच विराट पाण्डेय ने बताया कि तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी विकल्प पटेल से मौखिक चर्चा की गई लेकिन उसके द्वारा भी उदासीन रवैया अपनाया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच हो और दोषी जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई कर तत्काल राहत कार्य पहुंचाया जाए ताकि ग्रामीण जनों को राहत मिले। अन्यथा मामले की शिकायत पीएमओ तक पहुंचाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।



