मध्य प्रदेश
विपुल कुमार रावत एमपी पीएससी की दो दो परीक्षाओं मैं टॉप रैंक के साथ चयनित

सिलवानी । रायसेन जिले की तहसील सिलवानी के ग्राम भटपुरा के अनिल रावत के पुत्र विपुल कुमार रावत का MPPSC की दो दो परीक्षाओं में टॉप रैंक के साथ चयन हुआ।
इन्होंने माइनिंग ऑफिसर (खनन अधिकारी ) परीक्षा 2023 एवं असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट ( सहायक भूवैज्ञानिक) परीक्षा 2023 में राज्य मैं टॉप किया।
इन्होंने अपनी पोस्टग्रेजुएशन भोपाल के शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के कंप्लीट की थी।



