हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का जागरूकता अभियान

सिलवानी। मंगलवार को परियोजना सिलवानी के सेक्टर बम्होरी में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत समुदाय में लैंगिक समानता, गुड टच बेड टच, व महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान एवं सुरक्षा आदि हेतु धामनपानी आंगनवाडी और स्कूल में बच्चों और उनके पालकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिलाओं का सम्मान समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिए पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि पुरुष अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाकर समाज में फैले नकारात्मक दृष्टिकोण को चुनौती दे सके। इसके लिए जन्म से ही अपने घर में लड़कों को सिखाना होगा कि वह हर बेटी और महिलाओं का सम्मान करें। उनके साथ किसी तरह के शारीरिक शोषण या हिंसा न हो। परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर बेटे-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करें तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएगा।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में 25 नवंबर से हम होंगे कामयाब पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक मानकुंअर प्रजापति, शिक्षक सुभाष सक्सेना, सचिव अंकित आचार्य सहित स्कूली बच्चे व महिलाएं मौजूद रहीं।