क्राइम

ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो फायर कर भागे चोर, बोला, फिर आएंगे…

एक सप्ताह से लगातार चोर, ग्रामीणों में दहशत, ज्ञापन दिया

रिपोर्टर : मुकेश साहू
दीवानगंज । एक दिन पहले चोरों ने दीवानगंज में सोने चांदी की दुकान में चोरी की थी साथ ही तीन मोटरसाइकिल को ले जाने की भी कोशिश कर रहे थे मगर कामयाब नहीं हुए। इससे पहले 6 सितंबर की रात में ग्राम सेमरा के मेला ग्राउंड में रहने वाले राकेश लोधी के यहां से चोरों ने सोने चांदी के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए थे।
राकेश लोधी ने बताया कि मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था तभी चोरों ने मेरे घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया था। मेरे घर पर कोई नहीं था तभी रात के समय चोरों ने घर में घुसकर गोदरेज की अलमारी में रखें सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
कुछ सोने चांदी के आभूषण मेरे पुश्तैनी थे जिनकी कीमत 4 से 5 लाख थी। चोरी होने के बाद में रोज रात को सो नहीं पा रहा हूं। साथ ही गांव में चोर आने की सूचना एक सप्ताह से लगातार मिल रही थी उनको पकड़ने के लिए मैं पहुंच जाता हूं।
लगता है कि कोई बड़ी गैंग दीवानगंज क्षेत्र में रात के समय आती है और चोरी को अंजाम देने की कोशिश करती है।
राकेश लोधी, भगवान सिंह , रामबाबू, राजेंद्र, और अफजल, विक्की मीणा सेमरा सरपंच भानु लोधी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार मंगलवार रात को ग्राम सेमरा में चोरों को पकड़ने के लिए हम सब ग्रामवासी रात को इकट्ठा होकर छत पर बैठकर चोरों का इंतजार करने लगे। क्योंकि चोरों की रोज आने की सूचना हम लोगों को मिल रही थी। मंगलवार रात 2:15 बजे सेमरा स्कूल के पास 5 अज्ञात व्यक्ति आते हुए हमें दिखे। जिनमें से दो चोरों ने चड्ढा टी-शर्ट पहने हुए थे और बाकी तीन चोर चड्डी बनियान पहने हुए थे।
छत से हम सभी ग्रामीण चोरों को चुपचाप देखते रहे। की यहां कहां जाते हैं। जैसे ही उन्होंने हमको देखा तो भागने लगे हमने पांचों चोरों को पकड़ने ही वाले थे की पास आते ही राकेश लोधी, भगवान सिंह, रामबाबू, राजेंद्र, और अफजल को अपने पास आते देख चोरों ने हवा में तीन फायर कर दिए। जिससे हम सभी लोग घबरा गए। फायर होते ही हम आत्म सुरक्षा के लिए थोड़े छुप गए। क्योंकि उनके पास बंदूक थी और हम लोग खाली हाथ थे। इतने में ही चोर मौका पाकर भाग गए।
हमने दीवानगंज और सलामतपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते हंड्रेड पुलिस की गाड़ी और दीवानगंज पुलिस पहुंच गई थी सुबह के समय सलामतपुर पुलिस भी आ गई थी। हम सभी लोग और दीवानगंज पुलिस रात भर चोरों को ढूंढते रहे मगर उनका कुछ भी पता नहीं चला।
इतने में गांव के लगभग 300 लोग इकट्ठे हो गए। हम सभी लोगों ने चार-पांच घंटे तक चोरों को काफी ढूंढने की कोशिश की, मगर रात का समय धुंध ज्यादा होने के कारण चोर भाग गए। चोरों ने तीन फायर किए थे जिसमें से तीन में से दो खाली कारतूस हम लोगों को मिल गए है, एक बरामद नहीं हुआ। जब उन लोगों ने फायर किया तब वह चिल्ला चिल्लाकर कह रहे थे कि दम है तो हमें रोक कर दिखाओ हम फिर आएंगे चोरी करने के लिए।
हम सब ग्राम वासी उनकी धमकी से डरे हुए हैं क्योंकि उनके पास हथियार है और हमारे पास कुछ भी नहीं है।
सभी ग्राम वासियों मिलकर दीवानगंज चौकी पर चोरों ने रात जो फायर किए हैं। उसे आहत होकर सेमरा के ग्रामीणों ने दीवानगंज पुलिस चौकी पर आवेदन दिया।

Related Articles

Back to top button