ज्योतिषधार्मिक

जुलाई 2025 माह में कौन-कौन से हैं पर्व और त्योहार, एवं जुलाई में कब-कब बदलेंगे ग्रह अपनी स्थिति यहां देखें पूरी लिस्ट

Astologar Gopi Ram : आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
┋ जय श्री Զเधॆ कृष्णा ┋
🔮 जुलाई 2025 माह में कौन-कौन से हैं पर्व और त्योहार, एवं जुलाई में कब-कब बदलेंगे ग्रह अपनी स्थिति यहां देखें पूरी लिस्ट
🔘 HIGHLIGHTS
🔹 सनातन धर्म में जुलाई का विशेष महत्व है।
🔹 इस माह में सावन की शुरुआत होगी।
🔹 कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे।
📆 जुलाई 2025 : का महीना वर्ष का एक ऐसा समय है जब आकाश में ग्रहों की गति कुछ विशेष संकेत देती है। इस माह में चार प्रमुख ग्रह गुरु, शनि, सूर्य और बुध अपनी स्थिति और चाल में परिवर्तन करेंगे, जो संपूर्ण बारह राशियों पर गहरा प्रभाव डालेंगे। माह की शुरुआत में ही देवगुरु बृहस्पति का मिथुन राशि में उदय होना (9 जुलाई) ज्ञान, बुद्धि और संचार के क्षेत्र में नई ऊर्जा देगा। 13 जुलाई को मीन राशि में शनि के वक्री होने से कर्मों की परीक्षा का समय आ सकता है। 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर पारिवारिक और भावनात्मक पक्ष को उजागर करेगा, और 18 जुलाई को बुध का वक्री होना निर्णयों और संप्रेषण में सावधानी की मांग करेगा।
👉🏼 2025: धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से जुलाई का महीना खास है। इस दौरान देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, भौम प्रदोष व्रत और हरियाली तीज जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार हैं, जिस दौरान पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस माह तीन बड़े ग्रहों की वक्री होने के साथ-साथ तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन भी हो रहा है, जिसका अच्छा-खासा असर लोगों के जीवन पर देखने को मिलेगा। चलिए अब जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से कि जुलाई माह में आने वाले व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की पूरी लिस्ट के बारे में।
📖 जुलाई माह में पड़ रहे पर्व और व्रत
👣 03 जुलाई- इस दिन मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी, जो गुप्त नवरात्रि के दृष्टि से बेहद खास है क्योंकि इस दिन तंत्र विद्या आदि के लिए शुभ दिन माना गया है।
🪙 06 जुलाई- देवशयनी एकादशी और गौरी व्रत है। साथ ही इसी दिन से चातुर्मास की भी शुरुआत हो रही है। चतुर्मास के दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे।
🛌🏻 07 जुलाई- देवशयनी एकादशी व्रत के लिए पारण का दिन है। इसी दिन पर वासुदेव द्वादशी भी मनाई जा रही है।
🔱 08 जुलाई- भौम प्रदोष व्रत है। इस दिन शाम के समय में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है।
🌤️ 09 जुलाई- आषाढ़ माह का चौमासी चौदस
🌝 10 जुलाई- इस दिन कोकिला व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) का पर्व है, जो बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
⛈️ 11 जुलाईृ- इसी दिन पवित्र माह सावन की शुरुआत हो रही है।
🐁 14 जुलाई- इस दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा होती है।
👸🏻 15 जुलाई- मंगला गौरा व्रत
🦀 16 जुलाई- कर्क संक्रान्ति है।
👣 17 जुलाई- कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
🕉️ 20 जुलाई- मासिक कार्तिगाई है।
✡️ 21 जुलाई- कामिका एकादशी और रोहिणी व्रत है।
🚩 22 जुलाई- कामिका एकादशी व्रत का पारण होगा। साथ ही इसी दिन भौम प्रदोष व्रत भी है।
💧 23 जुलाई- मासिक शिवरात्रि है, इस दिन कावड़ यात्रा का जल चढ़ेगा।
🌚 24 जुलाई- हरियाली अमावस्या है।
🪂 27 जुलाई- हरियाली तीज है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं।
🐀 28 जुलाई- विनायक चतुर्थी है।
🐍 29 जुलाई- नाग पंचमी है।
🏇🏻 30 जुलाई- कल्की जयन्ती और स्कन्द षष्ठी है।
👵🏻 31 जुलाई- तुलसीदास जयंती है।
🧾 सोमवार व्रत 2025 डेट
🔱 14 जुलाई को पहला सोमवार व्रत
🔱 21 जुलाई को दूसरा सोमवार व्रत
🔱 28 जुलाई को तीसरा सोमवार व्रत
🔱 04 अगस्त को चौथा सोमवार व्रत
👰🏻‍♀ मंगला गौरी वत्र 2025 डेट
▪️ 15 जुलाई को पहला मंगला गौरी व्रत
▪️ 22 जुलाई को दूसरा मंगला गौरी व्रत
▪️ 29 जुलाई को तीसरा मंगला गौरी व्रत
▪️ 05 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत
☄️ जुलाई 2025 में कब-कब बदलेंगे ग्रह अपनी स्थिति?
💫 9 जुलाई (बुधवार): गुरु ग्रह (बृहस्पति) मिथुन राशि में रात 10:50 बजे उदय होंगे।
👺 13 जुलाई (रविवार): शनि देव मीन राशि में सुबह 7:24 बजे वक्री हो जाएंगे।
🌞 16 जुलाई (बुधवार): सूर्य देव कर्क राशि में 5:17 शाम को प्रवेश करेंगे।
🪐 18 जुलाई (शुक्रवार): बुध ग्रह कर्क राशि में सुबह 9:45 बजे वक्री हो जाएंगे।
💫 24 जुलाई (गुरुवार): बुध ग्रह कर्क राशि में शाम 7:42 बजे अस्त हो जाएंगे।
🪐 26 जुलाई (शनिवार): शुक्र ग्रह मिथुन राशि में सुबह 8:45 बजे प्रवेश करेंगे।
🌍 28 जुलाई (सोमवार): मंगल ग्रह कन्या राशि में शाम 7:02 बजे गोचर करेंगे।

Related Articles

Back to top button