मध्य प्रदेश
मकान में भड़की आग जलने से महिला की मौत, गृहस्थी का सामान हुआ जलकर खाक
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले के थाना सांची के तहत काछी कानाखेड़ा गांव में सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे अचानक एक मकान में आग के शोले भड़कने लगे।चौतरफा आग के शोलों से घिरी तीस वर्षीय दुबकी बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार बुरी तरह से झुलस गई। आग से 95 फीसदी से ज्यादा झुलसी दुबकी बाई अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई है। मकान में लगी आग से घर में रखने पहनने ओढ़ने के कपड़ों अनाज समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है।
सूचना की जानकारी मृतका के जेठ ने सांची थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस वाहन एसडीओपी अदिति भावसार काछी कानखेड़ा पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर सांची अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।