मध्य प्रदेश

सड़क चौड़ीकरण और सीसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर नवयुवकों ने नप सीएमओ बाड़ी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। नवयुवक कल्याण संगठन बाड़ी के युवाओं ने एकजुट होकर हिंगलाज मन्दिर देवी दरबार तक सीसी रोड, सड़क चौड़ीकरण कराए जाने की मांग को लेकर नप सीएमओ हरिशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि माता हिंगलाज देवी दरबार एप्रोच रोड़ जो कि काफी संकरा और जगह-जगह से काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसीलिए इस सड़क को 20 फ़ीट चौड़ा बनाया जाना बेहद जरूरी हो गया है। मालूम हो कि चाहे शारदीय नवरात्रि पर्व हो अथवा चैत्र नवरात्रि पर्व यहां देवी के मठ में हर साल भक्तों का मेला पूजा दर्शन के लिए लगता है। इस लिहाज से सीसी सड़क चौड़ीकरण किया जाना बेहद जरूरी हो गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में नवयुवक कल्याण संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शिल्पी, उपाध्यक्ष राजेश मालवीय, कोषाध्यक्ष अभिषेक साहू, सह कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुशवाह, सचिव हीरालाल गौर, सह सचिव संतोष शिल्पी, आयुष साहू, डॉ संतोष केवट, अमरीक सिंह रायसिख, विजय सिंह रायसिख, राज विश्वकर्मा, सोनू श्रीवास्तव, राज ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button