मध्य प्रदेश
आगामी त्यौहारो होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, नवरात्रि आदि को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । स्थानीय पुलिस थाना में गुरुवार की शाम को शांति समिति की बैठक टीआई रविंद्र कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमें आगामी त्योहारो होली, धुलैडी, रंगपंचमी, नवदुर्गा, आदि हिन्दु त्यौहारो को धार्मिक भावना के साथ हर्षोल्लास व शान्ति पूर्वक मनाने, विद्युत लाइनो के नीचे होलिका दहन नही करने, होली दहन के समय पुलिस गस्त बढाने, सडक दु्र्घटनाये रोकने हेतू गौरझामर रोड पर गति अवरोधक बनाने, फोरलाइन से सीधे निकलने वाली रात्रि कालीन यात्री बसो पर शीघ्र कार्यवाही करने आदि विषयो पर विचार किया गया। शांति समिति की इस आहुत बैठक मे नगर के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों पत्र प्रतिनिधियों पुलिस स्टाप आदि उपस्थित रहे।