कृषि
उपार्जन केंद्र पर तौल कांटे का जन प्रतिनिधियो ने किया पूजन

सिलवानी । प्रदेश सरकार के द्वारा किसानो से समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की जाना है। इसके लिए उपार्जन केंद्र का निर्धारण किया गया है। चौधरी बेयर हाऊस सांईखे़ड़ा में बनाए गए उपार्जन केंद्र पर तौल कांटे का पूजन रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा किया गया। यहां मौजूद किसानो को प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान हितेषी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रहलाद सिंह रघुवंशी, साहबसिंह रघुवंशी, सोसायटी प्रबंधक गिरवरसिंह रघुवंशी, रविंद्र रघवुंशी, बाबूसिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें।