मध्य प्रदेश

एफ.एस.टी./ एस.एस.टी. का प्रशिक्षण मॉडल कॉलेज में संपन्न

प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
दमोह । दमोह में बरपटी स्थित मॉडल कॉलेज दमोह में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी. टीमों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से ईएसएमएस पर कार्य करने के लिए सावधानी से प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, सहायक नोडल मुकेश द्विवेदी, सहायक नोडल प्रशिक्षण सैयद नदीम उल हसन, सौरभ सेलट, मोहन राय, मुकेश गुजरे व दिलीप जोशी ने सभी सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया। ई गवर्नेंस से हर्षा मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सी-विजिल एप के संबंध में मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button