खेल

कराटे प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सपना सर्वप्रथम विजेता

रिपोर्टर: रामभरोस विश्वकर्मा
मंडीदीप । औद्योगिक नगरी मंडीदीप नगर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकाडमी द्वारा स्वामी विवेकानंद ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फाइनल मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए एकेडमी के संस्थापक जीवन सिंह पाल व सचिव जितेन्द्र मैना ने बताया कि शुक्रवार को कराटे प्रतियोगिता के मैच खेले गए। जिसमें बालक वर्ग में बीएसएस कॉलेज प्रथम, टीसीएम इलेवन सेकंड व इंडस टाउन 11 बालिका वर्ग 10 से 15 किलोग्राम में सौम्या कुशवाह प्रथम, 15 से 20 किलोग्राम में आराध्या प्रथम अक्षिता सेकंड 20 से 25 किलोग्राम में करिश्मा खान प्रथम, सानू कुशवाहा द्वितीय, मानवी कहार तृतीय, 25 से 30 किलोग्राम में दिव्या भारती प्रथम, दीक्षा यादव द्वितीय, शगुन मिश्रा तृतीय, सरिता मेहरा प्रथम, मुस्कान साहू, द्वितीय मुस्कान पटेल प्रथम, 30 से 35 किलोग्राम में ज्योति लोधी प्रथम, निलेशवरी मनहरे द्वितीय, पूर्वी पाटिल तृतीय, 35 से 40 किलोग्राम में पूनम कहार प्रथम, अनामिका साकेत द्वितीय, प्रार्थना बंसल तृतीय, 40 से 45 किलोग्राम में लीला काहार प्रथम, काजल मारण दितीय, वेदी शर्मा तृतीय, 45 से 50 किलोग्राम में सपना मिश्रा प्रथम, देवांशी तिवारी द्वितीय, साधना तृतीय, तथा बालक वर्ग में सूरज दुबे प्रथम, राहुल द्वितीय, अयान खान तृतीय, विशेष प्रथम अर्जुन, सेकंड दिव्यांश, तृतीय फूल सिंह, कहार प्रथम, सात खान द्वितीय, चंद्रमन साकेत तृतीय स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर जय हिंद पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश रघुवंशी, अतीक अहमद, सरीन चंद गोयल, हरीश पंचाल, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रकाश दुबे, बंटी तिवारी, पंकज जैन, अनिल भवरे, कृष्णा पंडित, पंकज खत्री, शिवपुरी गोस्वामी, रामभरोस विश्वकर्मा, सुरेश मालवीय, अमित जैन, धर्मेंद्र गोस्वामी, दीपक भार्गव, घनश्याम गोस्वामी, आरती ठाकुर, दीपक भार्गव, प्रियंका गौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button