खेल
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को निखारने की शुरुआत

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नेहरू युवा केंद्र वासी आवास युवक मंडल द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता ग्राम मदनी में आयोजित की गई । जिसमें बेगमगंज , ग्राम धौलपुर , मदनी एवं किरंगी के युवा खिलाड़ियों ने कबड्डी प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड़ मैं भाग लिया । प्रतियोगिता में नगरीय एवं ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतियोगिता का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी ।
नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक समन्वयक वकील राजपूत एवं मुख्य रूप से सियावास युवक मंडल से कोषाध्यक्ष कृष्णा दांगी के निर्देशन में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
अतिथिगणों में समाजसेवी डॉ. जसवंत सिंह एवं प्रहलाद सिंह , रूप सिंह उपस्थित रहे ।
विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।