ग्राम पंचायत गुंजी में चल रही सरपंच सचिव की मनमानी ग्रामवासी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। ग्राम पंचायत गुंजी में सरपंच सचिव की मनमानी को लेकर ग्रामवासी कोमल सींग द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी की राशि सरपंच सचिव द्वारा सरपंच के परिवार वालों के खाते लगाकर निकाल ली गई। सरपंच के भाई शिवप्रसाद चौबे पिता का खाता लगाकर जार्ब कार्ड नं.1053 डी निकाल ली आईडी नं. एमपी 5383487 है एवं आईडी नं. एमपी 4354700 सुरेश मिश्रा पिता विष्णु प्रसाद मिश्रा एवं आईडी नं.एमपी 4457867 पंकज पान्डेय पिता बालमुकुन्द पान्डेय जाव कार्ड नं 1042 सी खाते लगाकर निकाल ली गई हितग्राहियों का कहना है कि इन लोगां से मेरे आवास पर मजदूरी नहीं की। ग्राम पंचायत गुंजी में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा शासकीय शिक्षक की पत्नि को नरेगा के काम में लगाया। आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।