मध्य प्रदेश

ग्राम रोजगार सहायकों का प्रदर्शन 5 सूत्री मांगों को लेकर पहले दिया धरना, निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

रायसेन । गुरुवार को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर रोजगार सहायकों द्वारा कलमबंद हड़ताल की जा रही है, इनका कहना है, कि शासन ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया। इसलिए 1 अप्रैल से ही रोजगार सहायकों द्वारा हड़ताल की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को शहर के दशहरे मैदान में जिले भर के लगभग 400 से ज्यादा ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा धरना दिया गया उसके बाद जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत के नेतृत्व रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव महासंघ मध्यप्रदेश के आहवान पर दिनांक 13 मार्च.2023 से 18 मार्च 2023 तक सामूहिक अवकाश पर रहकर दिनांक 20.03.2023 से निरंतर कलम बंद हड़ताल पर है ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) की मांगों पर विचार नही किया गया है। ग्राम रोजगार सहायकों के निम्न मांगों का निराकरण कराए जाने की मांग की गई है।
जिनमे जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविविलयन कर नियमितिकरण अथवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90 प्रतिशतः सहायक सचिव पर भी लागू कराया जावें जो कम से कम 30000 / – ( अंकन तीस हजार रू०) प्रतिमाह किये जाने की कृपा करें। ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए। आदेश दिनांक 06 जुलाई.2013 के बिन्दु कमांक 6 के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो। ग्राम रोजगार सहायक की अकस्मिक दुर्घटना / मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख एवं अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान हो । पीएफ का प्रावधान हो, पूर्व की भांति उदाहरण दतिया में काटा जाता था।

Related Articles

Back to top button