जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 134 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए
रायसेन । त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 06 जून 2022 को जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 55 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए कुल 134 नाम निर्देशन पत्र दाखित हुए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) 07 जून 2022 को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक होगी। इसके पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून 2022 को, द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई 2022 को तथा तृतीय चरण का मतदान 8 जुलाई 2022 को सम्पन्न होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2022 को की जाएगी।