जिला सत्र न्यायालय परिसर में स्थित प्रभु संकटमोचन राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सम्पूर्ण भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास से ढोल नगाड़ों गाजे-बाजे से सबकी बाधाओं को दूर करने वाले राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया इसी संदर्भ में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कटनी जिला सत्र न्यायालय परिसर में स्थित प्रभु संकटमोचन हनुमानाष्टक मंदिर में प्रभु श्रीराम भक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश मा. धरमिनदर सिंह राठौड़ सहित सभी न्यायाधीशगण एवं समस्त मातृशक्ति न्यायाधीश जी एवं जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं समस्त जिला संघ पदाधिकारियों एवं अधिवक्ता सीनियर एवं जूनियर मातृशक्तियों की गरमामयी उपस्थित में संकटमोचन हनुमानाष्टक जी का जन्मोत्सव बड़े ही विधि विधान से मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना वंदना कर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुंदरकांड पाठ का एवं भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सबका जीवन सुखमय हो और खुशियों से हमेशा भरा रहें ऐसी मंगलकामनाएं करते हुए हवन-यज्ञ कर प्रभु की आरती कर प्रसाद किया गया तत्पश्चात प्रेम स्नेह के साथ मिलकर भंडारा प्रारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ता मिथलेश जैन, सुदेश पांडे, सनद शुक्ला, अधिवक्ता सुजीत दि्वेदी, उपाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, अजय जायसवाल, पार्थ समाधियां, मनीष शुक्ला, समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी, सरस्वती सोनी, पूनम बर्मन, अधिवक्ता अंजूलता परौहा, गुड़िया, पंकज गौतम, राजेश नायक, दुष्यंत गुप्ता, शिवकुमार, निर्मल दुबे, अनुज तिवारी, अधिवक्ता गीत, मीत धवल रजक, अमन राजपाल, सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l