मध्य प्रदेश

जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, परिवहन तथा अवैध विक्रय पर रोक लगाने उड़नदस्ता दल गठित

रायसेन । त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव एवं नगरीय चुनाव 2022 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, परिवहन एवं अवैध विक्रय के अड्डों पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा जिले में संचालित लायसेंसी मदिरा दुकानों, उत्पादन इकाईयों तथा मद्य भण्डागारों पर सक्षम नियंत्रण एवं राजस्व सुरक्षा की दृष्टि से उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं।
कलेक्टर अरविन्द दुबे द्वारा जारी आदेश के तहत आबकारी वृत्त रायसेन के लिए गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक शरद मिश्रा को बनाया गया है। इसी प्रकार आबकारी वृत्त बेगमगंज के लिए गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संतोष बागडे, आबकारी वृत्त बरेली के लिए गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा को, आबकारी वृत्त औबेदुल्लागंज के लिए गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप द्विवेदी तथा आबकारी उड़नदस्ता जिला रायसेन के लिए गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विवके सक्सेना को बनाया गया है। गठित उड़नदस्ता दलों में मुख्य आरक्षक तथा आरक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
गठित उड़नदस्ता दलों के प्रभारी अधिकारी संबंधित दल के सदस्यों के अलावा आवश्यकतानुसार जिले में आबकारी उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षक तथा आरक्षक को अन्य वृत्त में सहयोग हेतु निर्देशित कर सकेंगे। उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी वृत्त प्रभारी आवश्यकतानुसार प्रभार क्षेत्र के थाना प्रभारी से सम्पर्क कर पुलिस बल के सहयोग से प्रभारी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button