जुआरिओं को पकड़ने गए थाना प्रभारी फिसले, पैर में फ्रैक्चर
पुलिस ने बड़ी पहाड़ी के बीच खाई में जुआ खेलते तीन आरोपियों को पकड़ा
देवरी । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर से लगी बड़ी पहाड़ी के बीच खाई में जुआ खेलने वालों को पकड़ लिया। छापामार कार्रवाई गा करने के लिए थाना प्रभारी हरिओम पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने जुआरिओं की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। तभी पुलिस को आते देख कुछ जुआरी कटीले वृक्षों में से होकर भाग निकले और तीन जुआरी ही पुलिस के हत्थे चढ़ सके। इनमें महेश कुमार, कमलेश लोधी, और अमर उर्फ छोटू शामिल है। इस दौरान एक जुआरी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ने पीछा किया तो वह भाग निकला और थाना प्रभारी गिर गए और उनका पांव फ्रैक्चर हो गया। मौके से गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3700 रुपए नगद जब्त किए गए। पुलिस ने तीनों जुआरिओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक महेश ठाकुर, शैलेष कुमार और अरविंद शामिल रहे।