डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशो को अवैध हथियार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
उज्जैन । डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद।
आरोपियों की लाल पुल से गुजरने वाले वाहनों का सामान लूटना व यात्री बसों को रोककर यात्रीयों के साथ लूट पाट करने की थी योजना।
घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपीगण गिरफ्तार, अवैध धारदार हथियार किए जप्त।
उज्जैन :थाना महाकाल पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पाँच बदमाशो को किया गिरफ्तार। मुखबिर की सुचना पर लालपुल ब्रिज के नीचे पीर जंगली दरगाह के पास जयसिहपुरा से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया .बदमाशों के पास से तलवार, चाकू, लोहे का पाईप, लोहे का सरिया, बांस का डंडा बरामद किए हैं .गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालपुल ब्रिज के नीचे पीर जंगली दरगाह के पास जयसिहपुरा उज्जैन तरफ कुछ लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार भी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तैयार कर मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया।