मध्य प्रदेश

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को खंडित करने वालो पर कार्रवाई न होने पर भीम सेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी। गैरतगंज में टेकापार कॉलोनी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को कुछ दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दिया था जिसमें मूर्ति कि हाथ की उंगली और सिर में निशान थे और उसका पता जब गैरतगंज के दलित समाज एवं भीम आर्मी के सदस्यों को चला तो एफआईआर दर्ज कराई गई थी और फिर SDM को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था और सभी को यह आश्वासन दिया था कि प्रतिमा को बदलकर रख दिया जाएगा और जिसने यह कुकर्म किया है उसको जल्द से जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही डां अम्बेडकर जी की प्रतिमा को बदलकर रखा गया है । जिससे की 14 अप्रेल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती आने वाली हैं।
सोमवार को भीम सेना एवं समस्त बहुजन समाज ने रायसेन कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे को ज्ञापन दिया है और कहा कि जल्द से जल्द प्रतिमा को लगवा दिया जाऐ जिससे कि बाबा साहेब डा अम्बेडकर जयंती पर हम सभी लोग उसको माल्यार्पण कर सके और एक सामूहिक कार्यक्रम कर सके।
ज्ञापन देने वालों में भीम सेना प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अहिरवार, भीम सेना जिला प्रभारी मोहनलाल जाटव एवं समस्त बहुजन संगठन एवं समस्त बहुजन समाज ने हिस्सा लिया है।

Related Articles

Back to top button