तीन चोरियों, 2 अपहरण के मामलों के 4 आरोपित गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विगत दिनों नगर में अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की वारदातों में लिप्त चोर गिरोह के सदस्य पुलिस गिरफ्त में, वही दो नाबालिग के अपहरण के मामलों में दो आरोपित भी गिरफ्तार ।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में तीन अलग-अलग स्थानों से चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपितों को हिरासत में लेकर चोरी गई सिंचाई की तीन विद्युत मोटर एवं एक बाइक बरामद की है। जबकि ये दो बाइक कबाड़ीयों को बेचकर डिस्पोजल कराए जाने पर उनकी सामग्री जब्त की गई है ।
फरियादी देवराज पिता ओमकार सिंह चढ़ार निवासी ग्राम मेनवरा थाना त्योंदा जिला विदिशा की एक मोटरसाइकिल नाहर गार्डन बेगमगंज से चोरी चली गई थी एवं दिनकर पिता अशोक लोधी निवासी ग्राम महुआखेड़ा खुर्द की दो बोरी मसूर, चंद्रशेखर पिता हरिप्रसाद लोधी निवासी उमरखोह के दो बोरी चना, 25 किलो अलसी तथा कुछ लोगों की खेतों से सिंचाई पंप की विद्युत मोटर चोरी चली गई थी।
जिनकी रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने सघनता से छानबीन किए जाने पर चोर गिरोह के शुभम उर्फ भूरा लोधी निवासी गंभीरिया बेगमगंज ने पकड़े जाने पर बताया कि चोरी का माल उसने सागर जिले की राहतगढ़ निवासी सोहेल कुरेशी पिता शब्बीर कुरैशी को बेचा है । इस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोहेल कुरेशी राहतगढ़ से उपरोक्त चोरी के तीनों मामलों में चना, मसूर अलसी एवं मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब एक लाख रुपए बरामद कर उसको हिरासत में ले लिया ।
नाबालिग बालिकाओं के अपरहण के मामले में फरियादी सुधा बाई लोधी पति बिंदेश लोधी की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के आरोप में भोपाल से आरोपित कृष्ण कुमार विश्वकर्मा निवासी श्याम नगर बेगमगंज को हिरासत में लिया है।
वही दूसरे अपहरण के मामले में पर्वत कुशवाहा पिता कलीराम कुशवाह की नाबालिग पुत्री के अपहरण के आरोप में इंदौर से आरोपित ज्ञानी कुशवाहा पिता बट्टू लाल कुशवाह 22 वर्ष बेगमगंज को गिरफ्तार किया गया है ।
संबंधित अपराधियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन उप निरीक्षक केशव शर्मा, राहुल भिड़े, सहायक उप निरीक्षक संतोष गीद, मनकर अहाके, मोहनलाल, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह गुर्जर, आरक्षक आशीष रजक, राजेंद्र साहू, अरविंद वर्मा सैनिक महेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशंसा की गई है ।