क्राइम
तेज रफ्तार ट्रक ने 6 गायो को रौंदा, बजरंग दल ने कराया मामला दर्ज
रिपोर्टर : रामभरोसे विश्वकर्मा
ओबेदुल्लागंज । तेज वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की अंधी रफ्तार ने एक बार फिर घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी देते हुए जिला भोजपुर प्रचार प्रसार प्रमुख रामभरोस विश्वकर्मा द्वारा बताया कि विशनखेड़ा टोल नाके के पास 6 गायों को तेज रफ्तार ट्रक एमपी 20 HB 3873 ने कुचल दिया।
सूचना मिलने पर केशवपुरम प्रखंड मंत्री मोहित मेघानी, अभिषेक सेन प्रखंड सह संयोजक राज राजपूत एवं जिला गोरक्षा प्रमुख उमेश शर्मा मौके पर पहुंचे एवं गायों को रोड के किनारे किया । जिला टीम को जानकारी मिलते ही जिला मंत्री अरविंद खरे जिला संयोजक गोलू मालवी जिला सह संयोजक बब्लू राजपूत मौके पर पहुंचे वहीं ओबेदल्लागंज थाने जाकर प्रकरण दर्ज कराया है जिसमे धारा 279, ओर 429 मे मामला दर्ज कर लिया गया है।