क्राइम

दवाई लेने जा रहे बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर, भोपाल किया रैफर


ओबेदुल्लागंज। भोपाल से सुहागपुर देशी दवाई लेने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा भोपाल नागपुर हाइवे पर स्थित ग्राम बरखेड़ा में हुआ। हादसे में बाइक पर सवार महिला प्रियदर्शनी दास उम्र 40 वर्ष के ऊपर से ट्रक का टायर निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं हादसे में गंभीर मृतक महिला के पति संतोष कुमार दास निवासी सिद्ध नगर कॉलोनी ग्राम सेवनिया भोपाल को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया है।
नेशनल हाइवे पर अचानक मवेशी आने से बाइक सवार दंपति अपना संतुलन खो बैठे और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्र. एचआर 38 एक्स 6589 की चपेट में आ गए और ट्रक का टायर चढ़ने की वजह से महिला की मौत हो गई। वहीं पति संतोष ने हेलमेट लगाया था जिसके कारण उसको गंभीर चोटें आई लेकिन हेलमेट ने उसकी जान बचा ली।
कलेक्टर के आदेश का कोई असर नहीः विगत दिनों रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने हाइवे सहित अन्य सड़क मार्गों पर मवेशियों को हटाने के लिए नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, टोल प्लाजा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को लेटर जारी कर सख्त निर्देश दिए थे कि अगर सड़क पर मवेशियों के कारण कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की होगी। लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी विभाग के कोई अधिकारी, कर्मचारी ने कलेक्टर के आदेश का पालन नही किया और यह उसी का नतीजा है कि फिर से एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। आज भी सड़कों व गलियों में जगह-जगह मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इनको हटाने की कोई जहमत नही उठाता। उधर पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्रक को जब्त कर अरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button