पत्रकारों का अपहरण कर बंधक बनाने वाले पीडीएस माफियाओ पर 307 के तहत हो प्रकरण दर्ज टीआई को किया जाए निलंबित

जिले सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्याप्त
रिपोर्टर : नीलेश पटेल गुना
गुना । गुना जिले के आरोन मे पीडीएस चावल से भरी गाड़ी की सूचना पर कवरेज करने गए पत्रकार रोहित सक्सेना एवं पत्रकार सतीश मिश्रा को पीडीएस माफियाओ ने बंधक बनाकर मारपीट की, धमकी देकर तीन लाख की मांग का वीडियो बनाया, फिर 20 हजार छुड़ाकर धमकी देकर छोड़ दिया। आरोपियों के होंसले इतने बुलंद है की बंधक बनाकर 50-50 रुपए के स्टाम्प पर समझौता पत्र भी लिखकर हस्ताक्षर करवाए. । जान बचाकर आए पत्रकारों ने बड़ी मशक्कत के बाद एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं मे मारपीट का मामला दर्ज किया है।
जिले के पत्रकारों ने आरोन पहुंचकर घटना की जानकारी गुना एसपी राकेश सगर को दी तब जाकर कही उपरोक्त मामला दर्ज किया गया है।
एसपी को समझौते के नाम पर गुमराह करने वाले थाना प्रभारी आमोदसिंह राठौर के निलंबन की मांग के साथ आरोपी पीडीएस माफियाओ पर कड़ी कार्रवाई एवं पत्रकारों को बंधक बनाकर हत्या का प्रयास करने की धारा बढ़ाने की मांग जिले सहित प्रदेश के पत्रकारों ने की इस समय समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है पत्रकारों ने कहा है कि सत्यता पूर्वक जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न करने की दशा मे संपूर्ण प्रदेश मे ज्ञापन देंकर धरना आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिली जिस समय पत्रकार कार्रवाई करवाने के लिए थाने पहुंचे उसी समय आरोपी को भी किसी वर्दीधारी ने फोन लगाकर बुलवा लिया एक आरोपी पुलिस के सामने खुलेआम पत्रकारों को धमकी देते हुए फर्जी राजीनामा आवेदन लेकर थाने में खुलेआम घूमता रहा। पुलिस मूर्ख दर्शक बनी देखती रही फिलहाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
