पानी पीने के लिए सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। 45 वर्षीय युवक शिवराज सिंह कुशवाहा अपने दो पहिया वाहन से बाड़ी से अपने ग्राम बिकलपुर जा रहा था इसी बीच छींद मोड़ के पास बाईपास पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर पानी पीने के लिए सड़क पार कर रहा था वही बरेली ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन जो कि अज्ञात बताई जा रही है शिवराज सिंह कुशवाहा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मृतक शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई । इसके बाद लोगों ने थाने में सूचना दी एंबुलेंस पहुंची और शिवराज की बॉडी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पुष्टि कर बॉडी को मृत घोषित किया।
वहीं परिजनों ने बताया कि शिवराज सिंह कुशवाहा ग्राम बिकलपुर का रहने वाला था जिसके तीन बच्चे थे दो लड़का और एक लड़की हे जो की सब्जी बेचने का काम किया करता था बाड़ी से अपने ग्राम विकलपुर जा रहा था वहीं छींद मोड़ के पास पानी पीने के लिए रुका था सड़क पार कर पानी पीने नल पर जा रहा था तो एक काली गाड़ी ने आकर जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की शिवराज कुशवाहा 500 मीटर दूर जाकर गिरा जिससे शिवराज की मौत हो गई।