पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर को रंगे हाथों 1 किलो 300 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टोला के समीप देमापुर चौराहा यात्री प्रतीक्षालय के सामने अवध कुमार भुमियां को बाइक क्रमांक MP20 MB4991 सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए विक्रय के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था मुखविर से सूचना मिलने पर उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, उप पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन पर अतिशीघ्र विलंब किए बिना पुलिस स्टाप के साथ गांजा के तस्कर अवध कुमार भुमियां 35 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ कला थाना सिहोरा जिला जबलपुर के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए रंगे हाथों गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।
कार्यवाही के दौरान उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े, एएसआई केवल उइके, आशीष झारिया, गोपाल सिंह राजपूत, अजय सिंह, योगेश पटेल आदि स्टाफ के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है।