धार्मिक
बड़े धूमधाम से निकाला रामनवमी एवं जवारे विसर्जन का चल समारोह

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी । नगर गढ़ी में श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला विशाल चल समारोह जिसके साथ ही जवारे भी विसर्जन किये गये और गढ़ी नगर के मुख्य मार्गो से चल समारोह निकाला गया जिसमें शामिल डीजे, ढोल नगाड़े, और श्री राम लक्ष्मण और सीता जी बहुत ही प्यारी झांकी बनाई गई और सारे जवारे साथ चले जिससे पूरे गांव में भक्ति मय महोल हो गया। चल समारोह मुख्य मार्गो से निकाला गया जोकि बस स्टैंड मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए माता मोहल्ला जुमेराती से होते हुए है प्राचीन तपोभूमि श्री महाबलखोह धाम मंदिर पर समापन हुआ। चल समारोह श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में निकाला गया।