खेल

बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्टर : रामभरोसे विश्वकर्मा
मंडीदीप । औद्योगिक नगर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकाडमी द्वारा स्वामी विवेकानंद टाफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक विनोद जैन व सचिव जितेन्द्र मैना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्र्पोटस एकाडमी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में इशिता पाल, परी राजपूत, अमृता राजपूत इंग्लिश फाउंडेशन स्कूल, वैशाली नरवार सीएसीएलआरएस स्कूल, शिवानी यादव, रोशनी पटेल शासकीय कन्या उमावि, सरिता मेहरा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला विनीता कुशवाहा ओरिएंटल पब्लिक स्कूल आदि ने अगले दौर में प्रवेश किया । वहीं बालक वर्ग में मनीष ठाकुर, अंश राय हर्षित सैलारे, सीएल आर्य स्कूल, अभिनव प्रशांत नमन सिंह गौर कार्मेल कान्वेंट, विनय कुशवाहा ओरिएंटल स्कूल, रितेश तिवारी विवेक जागृति स्कूल, प्रदीप पंडोले शासकीय बालक उमावि, नितेश वर्मा सीएल आर्य पब्लिक स्कूल राधापुरम, अगले दौर में प्रवेश किया शिक्षक वर्ग मे अशीष शाक्य ओरिएंटल स्कूल, निशांत चौहान सेक्ट कॉलेज, शुभम राजपूत राजा भोज कॉलेज, रवि राज शर्मा बीएसएस कॉलेज, संस्कार जैन आरकेडीएफ कॉलेज, प्रदीप मिश्रा सीएल आर्य स्कूल, रमेश विश्वकर्मा ग्रेफाइट स्कूल, शेख अफसर एचईजी ने अगले दौर में प्रवेश किया है । इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ एकेडमी के संस्थापक जीवन सिंह पाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सदस्य अरविंद चौहान, जिला महामंत्री संतोष लोधी, मोर्चा के जिला महामंत्री सलमान अली, मंडल अध्यक्ष नफीस अली, आकाश बारस्कर आदि ने किया।

Related Articles

Back to top button