क्राइम

ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मिलता जुलता नकली तेल का जखीरा बरामद

आरएस इन्डस्ट्रीज से 30 लाख का नकली माल ज़ब्त, पुलिस की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश पर की छापामार कार्यवाही
मंडीदीप । रायसेन जिले के औधोगिक नगर में इन दिनों नकली खाद्य पदार्थ का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसकी बानगी शुक्रवार को दोपहर उस समय सार्वजनिक हुई जब चालीस ब्लाक स्थित आरएस इंडस्ट्रीज से लगभग तीस लाख रुपए कीमत का तेल का भंडार जप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पतंजलि फूड्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी, कृष्णमणि तिवारी द्वारा रुची स्टार तेल की नकल कर रही आरएस इंडस्ट्रीज के संचालक नानकराम मोट्र्मल पर शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की गई। कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की इस कंपनी द्वारा मंडीदीप और भोपाल के आसपास के क्षेत्र में ए रिच स्टार के नाम से तेल बेचा जा रहा है, जो की रूचि तेल की डिज़ाइन की तरह ही दिखता है कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (रूचि सोया) के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर ए रिच स्टार के नाम से हूबहू मिलता जुलता तेल मार्केट में बेचा जा रहा है जिससे मार्किट में ग्राहको के बीच भ्रम पैदा हो रहा है जिसके बाद पतंजलि फूड्स लिमिटेड के द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायालय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी, कृष्णमणि तिवारी द्वारा वाद दायर किया गया दिल्ली कोर्ट के द्वारा पतंजलि फूड्स के पक्ष में एक पक्षीय फैसला सुनाते हुए कोर्ट में डुप्लीकेट प्रोडक्ट को जब्त करने के लिए लोकल कमिश्नर को नियुक्त किया। कमिश्नर सतीश कुमार और जगदीश चंद्र ने औधोगिक पुलिस के सहयोग से कंपनी और दुकान के परिसर भोपाल और मंडीदीप में पहुंच कर कार्यवाही कर ए रिच स्टार के प्रोडक्ट को जब्त किया, लोकल कमिश्नर की कार्यवाही में पाया गया की वहा पर पतंजलि फूड्स के रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उलंघन कर ए पतंजलि फूड्स (रूचि सोया) के फेमस ब्रांड रूचि तेल के नाम और डिज़ाइन की कॉपी कर नकली ए रिच स्टार तेल बेचने वाली कंपनी पर कार्यवाही करते हुए सैकड़ो लीटर तेल जप्त किया जिसका वाजार मूल्य तीस लाख रुपए बताया गया। उल्लेखनीय है की पन्द्रह दिन पहले भी नामी ग्रामी कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर विनय अग्रवाल की गोडाउन से एक दर्जन से अधिक ब्रांडेड कम्पनी के उत्पादन के नाम पर नकली खादय सामग्री का जखीरा बरामद किया था।
ग्राहकों में फेल रहा था भ्रमः पंतजलि की कानूनी सलाहकार टीम औद्योगिक क्षेत्र स्थित आर के इंडिस्ट्रीज पहुंची। यहां जहां उन्होंने आरएस इंडस्ट्रीज में छापा मारा। टीम को कम्पनी में अलग-अलग कंपनियों के आयल के पैकेट मिले। पतंजलि के लीगल एडवाइजर एडवोकेट विजय सोनी ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी। यहां पर रूचि स्टार नाम से मिलते-जुलते नामों से नकली माल बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत दिल्ली कोर्ट में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद कोर्ट ने डुप्लीकेट मटेरियल पर सर्च करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पतंजलि की लीगल टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम के सदस्य एडवोकेट विजय ने बताया कि भोपाल में भी आरएस इंडस्ट्रीज के मेन ब्रांच पर कार्रवाई की जा रही है। हमारी दो टीमें है, एक टीम भोपाल में कार्रवाई कर रही है। टीम ने 30 लाख का माल जब्त किया है।
इस संबंध में नम्रता जैन, अधिवक्ता पतंजलि फूड्स ने बताया कि कॉपीराइट के उल्लंघन के आरोपों पर मंडीदीप और भोपाल में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई। दोनों जगह 50 से 60 लाख का नकली माल जब्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button