मध्य प्रदेश
मशाल जला कर किया विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
रायसेन । ग़ैरतगंज आशा, ऊषा, सहयोगिनी कार्यकर्ता ने शनिवार की शाम ग़ैरतगंज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र परिसर में मशाल जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय कि ग़ैरतगंज सहित प्रदेश भर की आशा, ऊषा, सहयोगिनी कार्यकर्ता विगत 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी वेतन बृद्धि सहित परमानेंट करने की मांग को लेकर हड़ताल पर है।