मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 14 अप्रैल को बंद रहेगा पंजीयन कार्य

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नहीं होगा एवं आवेदन प्राप्त करने शिविर भी नहीं लगाये जायेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य शासन के संचालनालय महिला एवं बाल विकास ने इस आशय के निर्देश जारी किये है । उन्होंने बताया कि शासकीय अवकाश और पोर्टल के संधारण के मद्देनजर जारी किये गये इस निर्देश के अनुसार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती एवं वैशाखी, 16 अप्रैल को रविवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर तथा 23 और 30 अप्रैल रविवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीयन का कार्य नहीं किया जायेगा।