मढ़वाई में तालाब गहरीकरण के नाम पर बिना रॉयल्टी इजाजत के धड़ल्ले से की जा रही मिट्टी की चोरी
दबंगई के चलते प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई के मामले में नियम कायदों की अनदेखी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। सांची ब्लॉक के मढ़वाई गांव में दबंगों द्वारा तालाब गहरीकरण मेढ़ बंधान के नाम पर काली मिट्टी की खुदाई बगैर अनुमति के खुलेआम कर उसे बेची जा रही है। यह काम माननीय मंत्री के एक खाशम खास नेता के यहां किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी इन पर बजाय कार्रवाई के मेहरबान बने हुए हैं। जिनका तालाब और जमीन विदिशा जिले के जंबार बागरी तक फैली हुई है।
लाखों की हो चुकी है मिट्टी की ढुलाई….
मढ़वाई गांव में एक रसूखदार किसान के यहां पिछले एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से तालाब गहरीकरण मेढ़ बंधान कार्य किया जा रहा है।बताया जाता है कि नियम अनुसार मिट्टी की खुदाई और परिवहन के लिए राजस्व विभाग के एसडीएम तहसीलदार खनिज विभाग के अधिकारियों से रॉयल्टी भरने की परमिशन लेना चाहिए। लेकिन तालाब गहरीकरण के नाम पर बिना रॉयल्टी परमिशन के खुदाई परिवहन कर कमाई की जा रही है।
जिम्मेदार अधिकारियों ने डाला पर्दा….
मढ़वाई गांव में धड़ल्ले से तालाब गहरीकरण और मिट्टी के अवैध परिवहन की शिकायतों के बावजूद ना जाने आखिर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
इस संबंध में नियति साहू नायब तहसीलदार साँची का कहना है कि अगर बिना अनुमति के तालाब गहरीकरण मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है तो टीम भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।