युवक की गला काट कर की गई हत्या शरीर में मिले कई घाव, प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजाम
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । जबलपुर जिले सिहोरा क्षेत्र के गढ़िया मुहल्ला निवासी युवक की शुक्रवार आधी रात को धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या
घटित हुई घटना- देर रात्रि इस मामला में पाया गया कि शिवम ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी गढीया मुहल्ला की हत्या की वारदात लगभग रात्रि 12 बजे के दौरान की बताई जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जेसे ही घटना की जानकारी आनन-फानन में परिवार के सदस्य को लगीं । तत्काल घटना स्थल पर
पहुचे और खून से लथपथ शिवम को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे जाच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया।
सिहोरा थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा
पुलिस से जानकारी में बताया कि शिवम ठाकुर उम्र लगभग 28 वर्ष अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था। इस बीच मोहल्ले के कुछ लोगों से उसका गुरुवार की रात में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने मिल कर शिवम के गले व सीने सहित पेट में कई घाव मारे । गले एवं पेट में पांच से छ वार किये जिससे खून से लथपथ होकर वह वही पर गिर पड़ा। अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिवम को लेकर उसके परिजन और मोहल्ले के लोग सिहोरा अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटित हुई घटना और वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही शनिवार सुबह 12 बजे पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस की निगरानी में बाबा साला मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार कराया गया । साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई । वही कुछ लोगों को पकड़ कर पूछ ताछ जारी है ।
इस संबंध में भावना मरावी, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस सिहोरा का कहना है कि शिवम ठाकुर की हत्या के कुछ संदेह पर पकड़ कर पूछा ताज की जा रही है वही एक आरोपी फरार है और मोबाइल फोन बन्द है जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी ।
