युवक के जांघ में घुसा सरिया, पीछे से निकला, गंभीर अवस्था में रिफर

सिलवानी । मंगलवार को राजमार्ग 15 सिलवानी बरेली पर एक व्यापारी का लोहे के सरिया ट्राली में सड़क पर खड़ा कर उतार रहा था कि बाइक से निकल रहे युवक के जांघ में घुसकर पीछे से निकल गया। जिससे गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ब्रजेश ठाकुर पिता फूंदीलाल ठाकुर उम्र 25 साल निवासी सिलवानी बरेली रोड से बाइक से निकल रहा था कि वर्धमान हार्डवेयर की दुकान पर लोहे के सरिया ट्राली में भरा रहा था कि सरिया युवक की जांघ में घुसकर शरीर के पिछले हिस्से से निकल गया।
नगर के मुख्य सड़क पर व्यापारियों द्वारा वाहनी से लोडिंग अनलोडिंग की जाती है जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। और अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।
इस संबंध में बीएमओ डॉ. एचएन मांडरे ने बताया कि युवक को गंभीर अवस्था में लाया गया था, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला विकित्सालय रिफर किया गया। अधिक खून बहने से उसकी हालत गंभीर होने के कारण रिफर किया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि दुकान बरेली रोड स्थित वर्धमान हार्डवेयर के मालिक राजीव समैया ऊर्फ भूरा सिंधी के विरुद्ध दर्ज प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।