मध्य प्रदेश

यूनियन बैंक नोहटा मे परेशान ग्राहक, अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी, समय पर नहीं मिलते अधिकारी

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जबेरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नोहटा मे स्थित यूनियन बैंक नोहटा मे बेहद भीड़ देखने को मिली यहाँ हमेशा ऐसी ही भीड़ रहती इसका कारण भी यह है की अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं मिलते है जिससे ग्राहकों को बार बार बैंक के चक्कर लोगो को काटने पड़ते है, दूसरा कारण यह भी की इस बैकं मे सर्वर की दिक्कत भी देखने को अधिकतर मिलती है, तीसरा कारण यहाँ पर पासबुक की एंट्री नहीं हो पाती, अधिकारी कर्मचारी लोगो को सही जानकारी नहीं देते यहाँ से बहा भेजते जिससे उनको बैंक के बार बार चक्कर काटने को मिले आज तो हद ही हो गई एक पत्रकार जो दैनिक जन चिंगारी अखबार चलाते है सुरेंद्र सिंह लोधी उनको ही गार्ड ने अंदर नहीं जाने दिया कहा की साहब नहीं है आप कल आना बैंक के गार्ड से लेकर कर्मचारियों की मनमानी चर्म सीमा पर है जिन ग्राहकों का ख़ाता होल्ड हो जाता है या आधार लिंक होना होता उनको तो महीने मे चार बार बैंक जाना पड़ता है जब काम हो पाता यूनियन बैंक कारनामे क्षेत्रीय ग्राहक से छिपे नहीं है, आज गुरुवार नोहटा का बाजार का दिन है, ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक बैंक में खाता इसीलिए खुलवाते है कि जरुरत पर बैंक से अपना पैसा निकालकर जरुरत पूरी की जा सके, ऐसा ही आज ग्रामीण क्षेत्रों से महिला व पुरुष ग्राहक सुबह 11 बजे से बैंक पहुंच गए, किंतु वहा उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, ग्राहक को अपना पैसा निकालने के लिए बार बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, बैंक अधिकारी जो ग्राहकों की सेवा और मदद के लिए बैंक द्वारा नियुक्त किए है, इनकी मनमानी से ग्राहक परेशान है, असल में वही ग्राहक जिसका पैसा बैंक में जमा है, मालिक है, लेकिन यूनियन बैंक नोहटा के अधिकारी और कर्मचारीयो की तानाशाही और मनमानी से गरीब ग्राहक परेशान है, लेकिन गरीब करें तो क्या करे ।

Related Articles

Back to top button