रानी अवंतीबाई समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी का बलिदान दिवस

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । पलेरा नगर में 20 मार्च 2024 को रानी अवंतीबाई समिति द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी का 166 वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ी ही धूमधाम से नगर में निकाली बाजे गाजे हांथी घोड़े, भव्य झाँकियां, सैकड़ों की संख्या में जनपद वासियों ने भी भाग लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा छोटी बस स्टैंड से प्रारम्भ की और नगर में भ्रमण कर पलेरा मंडी गेट के पास बनाए गए मंच के समीप शोभायात्रा को समाप्त किया गया इसके बाद कार्यक्रम में मंच पर पधारे मुख्य अतिथि के रूप में करणसिंह राजपूत पूर्व जिला कमाण्डेड अधिकारी छतरपुर और रानी अवंतीबाई समिति के कार्यकर्ताओं ने गणेश स्तुति कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित व चरणों में नमन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और वहीं बाल कलाकारों ने अपने हुनर द्वारा झाँकियां निकाल कर नगर वासियों का मन गदगद कर दिया इसके बाद कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में करणसिंह राजपूत पूर्व जिला कमाण्डेड अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को जागरूक करने की बात कही इसके बाद रानी अवंतीबाई समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी को याद कर अपने अपने विचार व्यक्त किए ! वीरांगना अवंतीबाई लोधी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आप रामगढ़ (जनपद मंडला- मध्य प्रदेश) की रानी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी ने सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से खुलकर लोहा लिया था और अंत में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी थी।
वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। 20 मार्च 1858 को इस वीरांगना ने रानी दुर्गावती का अनुकरण करते हुए युद्ध लड़ते हुए अपनई का अनुकरण करते हुए उनकी दासी ने तलवार भोंक कर अपना बलिदान दे दिया अवंतीबाई ने सुनहरे अक्षरों मे अपना नाम लिखा, वीरांगना अवंतीबाई किसी जाति विशेष के उत्थान के नहीं लड़ी थीं बल्कि वो तो अंग्रेजों से अपने देश की स्वतंत्रता और हक के लिए लड़ी थीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में करणसिंह राजपूत पूर्व जिला कमाण्डेड अधिकारी छतरपुर और रानी अवंतीबाई समिति एवं कार्यक्रम संयोजक बबलेश राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष रामसिंह राजपूत महासभा, रामसिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष महासभा, कोषाध्यक्ष करन सिंह राजपूत, विकाश राजपूत नेशनल चीफ नेशनल क्राइम इंटेलीजेंस फोर्स, हरसेवक राजपूत, जयपाल राजपूत जसवंत बंटी, बिट्टी जी, हरिश्चंद्र राजपूत, राजेंद्र बालकिशन, चेतराम सरपंच, सुन्दर लोधी पाली, पप्पू , रहिश मगराई , साकेत राजपूत, देवेंद्र दादा, रामकुमार, मंगल सैपुरा, जमना पु सरपंच, नीरज सरपंच, पुष्पेंद्र, सुरेंद्र, प्रवेश, छोटे, मेहरबान कुड़याला, इमारत राजपूत, मुन्ना ब्लॉक अध्यक्ष अलोक, सेठ बराना कौशल, कमलेश राजपूत, अरविंद्र राजपूत, रघुवीर राजपूत अध्यक्ष, अमर, मनी सरपंच, कपासी, गोपी, राजा रतवास, मंगल मबई , बलराम राजपूत, असवेन्द्र राजपूत (राठ) पुष्पेंद्र राजपूत, महिला मोर्चा -कल्पना जिलाध्यक्ष, जयावती राजपूत, संगीता राजपूत, शिवकली राजपूत, प्रिति टीकमगढ़, स्नेहा राजपूत, रौनक राजपूत, सुरेश राजपूत, प्रकाश बुन्देली, चन्दन राजपूत, भानू राजपूत, रघुवीर सरपंच, चेतराम, जीतेन्द्र राजपूत म. प्र. पुलिस, रामेश्वर, बृजेंद्र, भरत, अमित अतरार, मेडी बाबा टीम खरगापुर, राजेंद्र राजपूत मेडिकल राजपूत, दीनदयाल अनिल बखतपुरा, रामकुमार पंचम राजपूत, टीला, दादा, एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र व नगरवासी उपस्थित रहे।