क्राइम

लग्जरी गाड़ी में ढुल रही शराब, स्कार्पियो सहित 1420 देशी शराब जप्त

फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्टर : राजेन्द्र सिंह
पाटन। जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान एवं पुलिस के मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं बेलखेड़ा पुलिस की सयुक्त टीम ने गुबराकला तिराहे पर घेराबंदी करके बिना नंबर की स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को अपनी ओर आता देख कार चालक सोनू ओखले, राजपाल लोधी एवं दिब्बन गोंड़ खेतों मे भाग गए। स्कार्पियो चैक करने पर गाड़ी में नाबालिक लड़का बैठा मिला और स्कार्पियो में 30 पेटी शराब रखी मिली पूछताछ में स्कापियो सोनू ओखले की होना बताया एवं अपचारी बालक ने सोनू ओखले, राजपाल लोधी एवं दिब्बन गोंड के साथ मिलकर ग्राम कुसली से शराब लेकर आना बताया। गाड़ी में तीस कार्टून में 1420 पाव देशी शराब कीमती 95 हजार रूपये की शराब सहित स्कार्पियो जप्त की गई । आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार सोनू ओखले निवासी गुबराकला तथा राजपाल लोधी निवासी गुंदरई एवं दिब्बन गोंड़ निवासी गुबराकला की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button