वट सावित्रि और सोमवती अमावस्या श्रद्धा भक्ति बसे मनाई ,सोमेश्वर धाम शिव मंदिर रायसेन किले में महाआरती
शनि मंदिर में भी उमड़े श्रद्धालु, महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। सोमवार को वट सावित्री सोमवती अमावस्या और शनि जयंती का एक साथ संगम होने पर शहर में कई धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह से ही देवी देवताओं के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने नर्मदा तट पहुंचकर स्नान किया तो वहीं महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने पहुंची । नवग्रह शनि मंदिर रामलीला ग्राउंड, शनिदेव मन्दिर में भी सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा रायसेन किले के सोमेश्वर धाम शिंव मन्दिर बमें श्रद्धालुओं ने सुबह आरती की। साथ ही पण्डित राजू सुनील जोशी द्वारा मन्दिर परिसर में हवन पूजन की गई।
रायसेन शहर के वार्ड नंबर 9 तालाब मंदिर परिसर में लगे वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने के लिए शहर की सुहागिने महिला बड़ी संख्या में पहुंचे ।जिन्होंने अपने पति की दीर्घ लंबी उम्र अखंड सौभाग्य का फल प्राप्त करने के लिए पूजा अर्चना की। पूजा करने पहुंची दीप्ति सक्सेना, अंकिता सक्सेना, ज्योति, आरती और हेमलता शर्मा, सपना यादव, नीलू यादव ने बताया यह पूजा पति की दीर्घायु के लिए की जाती है । जैसे वट वृक्ष की जाड़े जितनी लंबे समय तक जीती है उसी तरह हमारे पति की उम्र की कामना की जाती है।
सोमवती अमावस्या पर रायसेन किले की पहाड़ी पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मन्दिर में सुबह बड़ी संख्या में लोगों और रायसेन फोर्ट क्लब के सदस्यों द्वारा भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की गई ।वही पाइप के जरिए जल भी चढ़ाया ।इसके बाद के किले के रास्ते पर स्थित गुफा मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव शंकर महादेव पार्वती बकी पूजा अर्चना की। शनि जयंती पर शहर के रामलीला मैदान स्थित नवग्रह शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हवन किया वही भगवान को तेल तिल काला कपड़ा और प्रसाद अर्पित किया।