वीरांगना रानी दुर्गावती स्मृति जनपद अध्यक्ष कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुभारंभ
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत जबेरा जनपद अध्यक्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि 56 जबेरा बिधायक धमेंद्र सिंह लोधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष आभा विनोद राय सिंग्रामपुर स्टेडियम पहुंचे जहाँ पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया । साथ में 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। विजेता टीम 51000 उपविजेता टीम 21000 हजार रूपए पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम दिवस जबलपुर कटंगी पनागर जबलपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पनागर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की जबलपुर कटनी ने दो विकेट से जीत हासिल की उपस्थित संसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, ज़िला सदस्य रजनी ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष सुजान सिंह, रामस्वरूप राय, जुगल शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य दीपक यादव, खड़क सिंह मसाब, राजू राय, गुड्डू मालगुज़ार, दिनेश राय, गोलू चौकसे, अजय सिंह, अजय राय, चंदन सिंह, जय सिंह, विनय चौकसे, मुलायम जैन, भगचन्द यादव, गोविंद राय आदि सहित अन्य साथियो ने मंच पर आसिन होकर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया ।