धार्मिक

श्रीमद भागवत कथा को लेकर शहर में गाजेबाजों के साथ कलश यात्रा

कलाकारों ने मयूर नृत्य से बांधा समां, लोगों ने फूल बरसाए और किया स्वागत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। श्रीमद भागवत कथा पुराण के आयोजन को लेकर मिश्र तालाब घाट मन्दिर से लेकर शगुन मैरिज गार्डन तक ढोल नगाड़ों के बीच शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
इस भव्य कलशयात्रा में युवा बड़े कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। कलश यात्रा शहर के वार्ड क्रमांक 9 तालाब मंदिर से शुरू हुई, जो कि शहर के रामलीला मार्ग से से सराफा बाजार होती हुई मुख्य बाजार महामाया चौक सागर तिराहा से कथा स्थल शगुन गार्डन पहुंची।
इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में रथ पर सवार कथा वाचक जगद्गुरु स्वामी श्रीरामलला आचार्य जी महाराज सवार थे। उनके ऊपर भी श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह फूलों की बरसाकर आत्मीय स्वागत किया गया। पहले रोज भागवत कथा पुराण में जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी रामलला आचार्य महाराज द्वारा कपिल चरित्र प्रसंग पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button