खेल

संतोष क्रिकेट ट्राफी : सेमीफायनल में पहुंची नागौद टीम

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l खेल विकास समिति के तत्वाधान में उमरियापान स्थित अंधेलीबाग ग्राउंड में खेली जा रही संतोष क्रिकेट ट्राफी में मंगलवार को पहला क्वार्टर फायनल मैच खेला गया। जेपी एकेडमी और नागौद टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें नागौद टीम ने 40 रनों से मैच पर जीत दर्ज कर सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। मैच में नागौद के खिलाडी गुड्डू मैन आफ द मैच रहे। उन्हें पुरूस्कृत उदय यादव, विराट पांडे, जागेश्वर सोनी, सिद्दार्थ दीक्षित द्वारा दिया गया । इस अवसर पर शिवकुमार चौरसिया, मोहनलाल चौरसिया, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, सिद्धार्थ दीक्षित, उदयचंद यादव, विराट पांडे सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिती रही। स्पर्धा में आज 4 जनवरी को नरसिंहपुर और डीसीए कटनी के बीच दूसरा क्वार्टर फायनल मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button