खेल

सद्भावना क्रिकेट मैच में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम विजयी

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय के मैदान पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पत्रकार इलेवन का सद्भावना मैच खेला गया रोमांचकारी इस मैच में राजस्व पुलिस की टीम विजयी रही वही उपविजेता पत्रकार इलेवन रहीं।
सद्भावना मैच का शुभारंभ टास्क कर किया गया राजस्व व पुलिस की स़युक्त टीम की ओर से एसडीएम अभिषेक चौरसिया एवं पत्रकार इलेवन की ओर से पत्रकार मनोज गुप्ता की उपस्थिति में एंपायर अजय सिंह जाट द्वारा सिक्का उछाल कर टास्क किया गया जिसमें राजस्व पुलिस की टीम ने टॉस्क जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं पहली बार खेल मैदान में उतरी पत्रकार इलेवन ने भी बिना प्रैक्टिस के अच्छा प्रदर्शन किया निर्धारित 10 ओवरों के बाद 6-6 ओवर का मैच फिर खेला गया दोनों ही बार राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम विजयी रही समाजसेवी अक्षय सराफ द्वारा पत्रकार 11 को टीशर्ट उपलब्ध कराते हुए विजय टीम राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान की वही उपविजेता टीम पत्रकार इलेवन के लिए भी शील्ड प्रदान की जाकर खेल भावना को बढ़ाने का प्रयास किया गया।
मैच की कमेंट्री का बेहतरीन प्रसारण जादूगर विक्रम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिससे खिलाड़ियों में जोश पैदा हुआ और दर्शकों को आनंद आया।

Related Articles

Back to top button