मध्य प्रदेश

सामुदायिक वैश्य भवन का हुआ लोकार्पण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह चेयरमैन मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स, दमोह विधायक अजय टंडन, वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल की उपस्थिति में सामुदायिक वैश्य भवन का लोकार्पण पंडित जी द्वारा धार्मिक पूजन से शिलालेख एवं फीता काटकर मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया, शुरुआत में अतिथि आगमन राकेश अग्रवाल संभाग अध्यक्ष जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया, युवा संभाग अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, युवाध्यक्ष प्रिंस असाटी द्वारा किया गया, कार्यक्रम परंपरानुसार मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, स्वागत भाषण सागर संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा दिया गया जिसमे उन्होंने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में वैश्य समाज के हित के लिए किए जा रहे प्रयास एवं समस्त मप्र में संगठन विस्तार की जानकारी दी। लोकार्पण कार्यक्रम में वैश्य समाज के विभिन्न घटक के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि में रवि अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ जलज पसारी, रमेश अग्रवाल, कौशल किशोर, शशांक अग्रवाल, सुधीर सिंघई, वैश्य समाज के संरक्षक एवं सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, प्रमोद बजाज, अरविंद इटोरिया, सावन सपन जैन, कुंडलपुर महोत्सव के संयोजक रहे डॉ सावन सिंघई, मनीष जैन, बंटू गांगरा, लालचंद्र राय, संजय राय, महेश असाटी, मनीष असाटी, विनय असाटी (असाटी युवा ) रूपेंद्र असाटी, विष्णु गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डॉक्टर गुप्ता, कल्पित साहू, गुड्डा साहू, राजकुमार नामदेव, जी डी नामदेव, डॉक्टर रघुनंदन चिले मनीष सोनी, दिनेश चौरसिया सहित वैश्य बंधु एवं सभी वैश्य घटक के पदाधिकारी सदस्य गण ने आकर कार्यक्रम की गरिमा बड़ाई, जिले की तहसील में बटियागढ़ से बाबूलाल जैन, मुकेश राय, अनिल जैन, महिला अध्यक्ष सरला गुप्ता, तेंदूखेड़ा से विवेक जैन, जबेरा से आशीष जैन, प्रशांत जैन, पटेरा प्रभारी नरेंद्र बजाज, पथरिया से संजय जैन, महिला अध्यक्ष प्रियंका सिंघई, कविश सिंघई, प्रदीप जैन, समारोह में निर्वाचित वैश्य पार्षद गण योगेश चौधरी, सुनील सराफ, झुन्नी लाल साहू, राकेश साह कपिल सोनी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बड़ाई। महिला नेत्री में महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता नगर अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, मनोरमा रतले, नंदा असाटी, माया गुप्ता ,प्रमिला गुप्ता, पार्षद कविता राय, गिरजा साहू, सुमन अग्रवाल, वैश्य पदाधिकारियों में महामंत्री महेंद्र गुप्ता, विकल्प जैन साहित्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजकुमार नामदेव, गणेश अग्रवाल , कार्यालय मंत्री सी के अग्रवाल,नगर अध्यक्ष ललित असाटी, विकास अग्रवाल, विक्रम साहू, मोहित, आकाश अग्रवाल, नवल साहू एवं सभी पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक प्रबुधजन मौजूद रहे, सभी मंचसीन अतिथियों का मोमेंटो एवं शॉल उड़ाकर अतिथि सम्मान सभी पदाधिकारियों ने किया, संचालन सुमित आर्जव एवं आभार जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया ने माना।

Related Articles

Back to top button