सुल्तानपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

रिपोर्टर : नसीम अली
रायसेन । रायसेन जिले की थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पर कोई महुआखेड़ा के जंगल में हुई अंधे कत्ल की वारदात की गुत्थी सुलझाने में सुल्तानपुर पुलिस ने सफलता हासिल की और आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा, महज 24 घंटे के अंदर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सुल्तानपुर टी आई रंजीत सराठे के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं अज्ञात आरोपी की सघनता से तलाशी की गई जिसमें पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई और आरोपी पकड़ा गया।
मृतक का चचेरा भाई ही निकला कातिल
तफ्तीश के दौरान पुलिस को मालूम चला कि मृतक कमल सिंह उसके चचेरे भाई प्रभु भील के साथ घूम रहा था पुलिस द्वारा प्रभु भील से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया और उसके द्वारा बताया गया कि मृतक कमल सिंह उसकी पत्नी से फोन पर बात करता था इस संबंध में पहले भी आरोपी और मृतक में पेश हुई थी घटना वाले दिन आरोपी की पत्नी मृतक कमल सिंह से बात कर रही थी आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक कमल सिंह को ग्राम बड़कुई के पास नाले में एकांत स्थान पर बुलाया और मौका देखकर भारी लकड़ी से मृतक के सिर पर वार कर दिया जिससे मृतक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा आरोपी से घटना में प्रयुक्त खून में सनी लकड़ी, मृतक का मोबाइल एवं अन्य वस्तुएं जप्त की गई वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।