खेल

कबड्डी मैच वॉयस एवं गर्ल्स की आठ आठ टीमें हुई सम्मिलित विजेता टीम को नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा दिया गया पुरस्कार

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । उदयपुरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार प्रत्याशी नरेंद्र पटेल शिवाजी बरेली वालों की और से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नगर देवरी में किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से आठ और बालिका वर्ग से 8 टीमें सम्मिलित हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले की कई टीमें सम्मिलित हुए बालक वर्ग का सेमीफाइनल मैच देवरी उदयपुरा तथा खमरिया सिलवानी के बीच हुआ जिसमें फाइनल मैच सिलवानी एवं उदयपुरा के बीच खेला गया और सिलवानी विजेता रहा वही बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में गाडरवारा मंडीदीप और देवरी बरमान के बीच खेला गया जिसमें फाइनल मैच मंडीदीप और बरमान के बीच हुआ जिसमें मंडीदीप विजेता रही बालिका वर्ग को प्रथम पुरस्कार की वही बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में गाडरवारा मंडीदीप और देवरी बरमान के बीच खेला गया जिसमें फाइनल मैच मंडीदीप और बरमान के बीच हुआ जिसमें मंडीदीप विजेता रही बालक एवं बालिका वर्ग को प्रथम पुरस्कार की प्रोत्साहन राशि नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा दी गई वही बालिका वर्ग में द्वितीय पुरस्कार की राशि पार्षद अशोक मामा द्वारा दी गई। इस एक दिवसीय मैच का आयोजन शुभम भाटी एवं साथियों ने किया इन मैचों में कमेंट्री अनिल पुरोहित द्वारा की गई इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी देवरी थाने से नगर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पंडित रामनाथ जोशी, अभिज्ञान पटेल बरेली, नीरज श्रीवास्तव, सैयद खालिद, प्रिंस चौबे, लाला महेश्वरी, पंकज महेश्वरी, नितेश अवस्थी, रेहान आशु अकरम खान, मलखान सिंह मेहरा एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button