धार्मिक

कुंही सतधारा में स्थित ओपन शिव मंदिर का जीर्णोधार, पूजन हवन के साथ हुआ शुभारम्भ

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सतधारा कुम्ही धाम में सेन समाज के द्वारा विगत लम्बे समय से ओपन बने शिव मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम गुरुवार की सुबह किया गया! इससे पहले उपस्थिति जनों ने शिव पूजन के साथ प्रार्थना अर्चना की फिर चारों कोणों पर पुष्प, हल्दी, चावल अर्पित करते हुये नीव बीम निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया! इस दौरान मुख्य अतिथि पंच परमेश्वर लखन श्रीवास,विनोद श्रीवास, रामदास श्रीवास, शारदा श्रीवास,मोहन श्रीवास ने शिव शंकर की हाथ जोड़कर आराधना की!
वहीँ पूजन कार्यक्रम के दौरान संरक्षक उमाकांता सेन, संतोष श्रीवास, तहसील अध्यक्ष सुग्रीव (पप्पू) श्रीवास, सरपंच बीडीसी भूरा सेन, इंद्रकुमार सेन, मुकेश सेन, सुभाष सेन, महाजन श्रीवास, भारत श्रीवास, नंदू सेन, विजय सेन, संजय श्रीवास, शंकर श्रीवास, बल्लूसेन, संतोष सेन, रतीराम सेन, दुर्गा श्रीवास, गुड्डू श्रीवास, लल्लू श्रीवास, बाबा श्रीवास, गोलू श्रीवास, मदन श्रीवास, रतीराम, नारायण, चंदू सेन, शारदा, गज्जू, पवन, सत्यम, अश्वनी, गीत अजय, पाई लाल, गोलू, मोनू, सोनू, सुरेंद्र, सुशील, कंदीलाल, गोविंद, शिवकुमार, राजभान, लव कुश, मानस, रत्नेश, नंदराम, रेवा, कल्लू, कृष्णा, मुकेश, छोटे भैया, प्रकाश, नरेश, राजकुमार, सदन, मदन, कान्हा, सुरेश, विनीत, अमित, अजय, विजय, कमलेश, मुन्नालाल, गिरधारी, आशीष, ओमप्रकाश,भैयालाल, पंचम लाल, घनश्याम, गौरीशंकर, सुखचैन, दिनेश, अरविंद, विनय, रामशरण, अनुराग, आशु, चंद्रका, प्रकाश, सचिन, संदीप, निक्की, विक्की, दुर्गेश, निलेश, शिवम, गणेश, राकेश, गोलू, रामनरेश, बमचक् सहित सभी ने मिलकर अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button