धार्मिक
श्रीमद भागवत महापुराण कथा संगीतमय ज्ञान यज्ञ 17 मई से
बरेली । बरेली नगर श्रीमद भागवत महापुराण कथा संगीतमय साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 17 मई से किया जा रहा है।
17 मई शुक्रवार को प्रात: 10 बजे कलश यात्रा श्री काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होकर कथा स्थल प्रेम नगर कालोनी बरेली पहुंचेगी।
कथा दिनांक 17 मई 2024 शुक्रवार से प्रारंभ होकर 23 मई 2024 गुरुवार को समापन, पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण होगा। कथा प्रतिदिन 4 बजे से हरि इच्छा तक कथा व्यास पंडित श्री भूपेन्द्र शास्त्री वरिष्ठ धर्माधिकारी एवं नगर खेडापति सिलवानी मुखारविंद से होगी।
आयोजक साहू परिवार ने अभी भक्तजनो से सहपरिवार पधार कर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।