मध्य प्रदेश

10 वी कक्षा का छात्र स्कूल से नही लौटा, परिजन परेशान

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
कटनी। कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे के दौरान स्कूल जाने को निकले 15 वर्षीय छात्र जब देर शाम घर नहीं आया तो पीड़ित परिवार ने छात्र की गुमशुदी की रिपोर्ट पान उमरिया थाना क्षेत्र में दर्ज कराई।
पीड़ित परिवार के मामा भारत लाल लोधी ने बताया कि मेरा भांजा भूपत पिता रामनाथ लोधी उम्र 15 वर्ष कक्षा दसवीं निवासी ग्राम पाठक देवरी थाना पान उमरिया तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी सोमवार दिनांक 2 सितंबर 2024 को सुबह 10: 30 बजे के दौरान स्कूल जाने को बोलकर निकला था। लेकिन वापिस नही लौटा, पीड़ित परिवार द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगर ये छात्र किसी को भी दिखाई दे या फिर नजर आए तो तत्काल थाना पुलिस को फोन पर सूचना दे। या फिर पीड़ित परिवार के नम्बर पर – 6264272230, 6260038224, 8435860105 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button