हेल्थ
आरबीएसके के तहत दिल के छेद के ऑपरेशन से 12 वर्षीय बालक को मिला नया जीवन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । शासन द्वारा चलाई गई आरबीएसके योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है पूर्व में भी कई ऑपरेशन बच्चों के दिल में जन्मजात छेद के कराए जा चुके हैं। जैसे ही आरबीएसके टीम के डॉक्टर बबलू साहू के संज्ञान में यह बात आई कि नगर के खिरिया नारायण दास मोहल्ले में राशिद खान के बेटे आसिम खान आयु 12 साल के दिल में जन्मजात छेद है तो उन्होंने तत्काल प्रकरण तैयार कर सीवीएमओ डॉक्टर नितिन तोमर से मार्गदर्शन लेकर जिला अस्पताल भेजा और वहां से स्वीकृति प्राप्त होते ही दिल के सफल ऑपरेशन के लिए शासन की योजना के तहत भोपाल भेजा। जहां डॉक्टरों द्वारा आसिम का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन प्रदान किया गया।
परिजनों ने शासन की इस निशुल्क योजना से बेटे के सफल ऑपरेशन पर खुशी का इजहार करते हुए आरबीएस के टीम और शासन का आभार व्यक्त किया है।



